पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार संघ गढ़वा ने छह सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को समाहरणालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता गढ़वा जिला अध्यक्ष राजा राम ने की एवं संचालन उपाध्यक्ष आशुतोष पासवान ने किया. धरना के बाद छह सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया.
सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः योगदान करायें : मौके पर मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान करायें और एक जनवरी 1990 के पूर्व और बाद में सेवानिवृत्त चौकीदार-दफादार-घटवार-दिगवार सरदारों के आश्रितों की नियुक्ति पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करने के लिए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 16( 4) की भावना के आलोक में तत्काल अध्यादेश जारी किया जाये अथवा झारखंड ग्राम चौकीदार (संशोधन) विधेयक-2025 पारित किया जाये.
प्रदर्शन में शामिल लोग : धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से संतन कुमार पासवान, इंदल राम, पप्पू पासवान, उदय कुमार पासवान, बीरेंद्र तुरी, विनय राम, उदय पासवान, सुरेश पासवान, लक्ष्मण पासवान, संजय पासवान,उमेश भुइंया व कामेश तुरी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है