उपायुक्त ने श्री बंशीधर एवं राजा पहाड़ी मंदिर में की पूजा

उपायुक्त ने श्री बंशीधर एवं राजा पहाड़ी मंदिर में की पूजा

By SANJAY | May 28, 2025 9:02 PM
an image

गढ़वा.

उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों श्री बंशीधर मंदिर एवं राजा पहाड़ी मंदिर का दौरा कर वहां पूजा-अर्चना की. साथ ही आम श्रद्धालुओं की सुविधाओं तथा मंदिर के समग्र विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने जिला पर्यटन पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तीर्थ स्थलों की गरिमा बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक विकास कार्यों को पूरा करें. इसके बाद उपायुक्त राजा पहाड़ी मंदिर पहुंचे, वहां उन्होंने पहाड़ी पर स्थित मंदिर की चढ़ाई कर दर्शन-पूजन किया. उन्होंने वहां की मूलभूत सुविधाओं में सुधार एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए सुझाव मांगे. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन धार्मिक स्थलों के संरक्षण एवं पर्यटन के विकास के लि कृतसंकल्पित है और इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया कि मंदिरों से संबंधित सभी विकास योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाये और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाये. भ्रमण के दौरान श्री बंशीधर नगर के अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा, एसडीपीओ, बीडीओ रौशन कुमार, सीओ विकास कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजकमल व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version