प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को प्रखण्ड प्रमुख नारायण यादव की अध्यक्षता में जविप्र का समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ राकेश सहाय, एजीएम शाहिद अंसारी, पंचायत मुखिया, पंचायत बीडीसी व प्रखंड के सभी जविप्र के दुकानदार शामिल थे. बीडीओ ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर जून महीना में कार्डधारकों को तीन महीने (जून, जुलाई व अगस्त) का राशन एक साथ मिलेगा. कोई भी डीलर उक्त राशन को वितरण करने में कोई कोताही नही करेंगे. लापरवाही बरतने वाले डीलरों पर सीधी व सख्त करवाई की जायेगी. बीडीओ ने कहा कि एक से 15 जून तक दो महीना (जून व जुलाई) तथा 16 से 30 जून के बीच एक महीना (अगस्त) का राशन रितरण सभी कार्डधारकों के बीच करना है.
उपस्थित लोग : बैठक में मुखिया ललित बैठा, मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह, लल्लू यादव, अरुण राम, बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार, डीलर संघ के अध्यक्ष बृज मोहन मिश्रा, कोषाध्यक्ष प्रबोध सिंह, डीलर बृज मोहन दुबे, निरंजन सिंह, बसंत राम व संजय गुप्ता सहित कई बीडीसी सदस्य व जविप्र दुकानदार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है