झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष समिति की गढ़वा जिला इकाई की एक अहम बैठक गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर स्थित टीडीएम इंटर कॉलेज में हुई. इसमें वर्तमान अनुदान राशि में 75 प्रतिशत की वृद्धि और वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त कर समान कार्य के लिए समान वेतनमान की मांग की गयी. शिक्षकों ने इन मांगों के लिए निर्णायक आंदोलन का निर्णय लिया. इसके लिए विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने और आंदोलन के लिए आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ करने पर बल दिया गया. बैठक में सर्वसम्मति से संस्थान स्तर पर पांच शिक्षक-कर्मचारियों की एक समिति गठन करने का निर्णय लिया गया. इसमें अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, जिला प्रतिनिधि और राज्य प्रतिनिधि का पद निर्धारित किया गया.
उपस्थित लोग : बैठक में मोर्चा के केंद्रीय नेता अनिल तिवारी, दिनेश कुमार के साथ विभिन्न संस्थानों से सिद्धेश्वर सिंह, शिव पूजन तिवारी, विद्या सिंह, अनुज श्रीवास्तव, मनोज मिश्र, एनके पाठक, रागिब अहमद, वरुण पांडेय, राजीव रंजन प्रताप देव, दिलीप गुप्ता, भीष्म नारायण सिंह, आशीष शुक्ला, प्रवीण कुमार, विनेश पाल सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है