गढ़वा जिले के बड़गड़ प्रखंड अंतर्गत टेहरी पंचायत के बीजपुर गांव में कुछ दिन पहले हुई एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर प्रातीय यादव महासभा के प्रदेश महासचिव अजय प्रसाद यादव ने अपने टीम के सदस्यों के साथ दौरा कर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. प्रदेश महासचिव के साथ टीम में संजय कुमार यादव, रंजीत यादव एवं अशोक यादव भी शामिल थे. इस दौरान मृतक के पिता रामदयाल यादव एवं भाई नीतीश यादव ने बताया कि युवक लगातार प्रताड़ना का शिकार हो रहा था. परिजनों के अनुसार इसी मानसिक और सामाजिक दबाव के चलते युवक ने आत्महत्या जैसे गंभीर कदम उठाने को मजबूर हुआ. अजय प्रसाद यादव ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और यदि किसी की संलिप्तता पायी जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यादव महासभा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. उन्होंंने कहा कि गांव के लोगों के बीच इस घटना को लेकर दुख और आक्रोश दोनों का माहौल है. परिजन अब प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से इसपर शीघ्र ठोस कार्रवाई करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है