मेराल के निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग

मेराल के निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग

By SANJAY | May 5, 2025 8:50 PM
an image

गढ़वा.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रतिनिधि सुरेंद्रनाथ तिवारी ने भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को मांग पत्र देकर गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत एनएच 75 पर निर्माणाधीन फ्लाइओवर की स्थिति में सुधार लाने की मांग की है. मांग पत्र में श्री तिवारी ने कहा है कि लगभग 75 पिलर वाले इस फ्लाइओवर के निर्माण के लिए मौजूदा सड़क की स्थिति दयनीय बना दी गयी है. इस समय यहां सड़क खतरनाक गड्ढों से भरा पड़ा हुआ है. यहां निर्माण कंपनी द्वारा मानवीय दृष्टिकोण से न तो कोई बढ़िया सर्विस रोड बनाया गया है और न ही वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गयी है. जबकि यह सड़क झारखंड को बंगाल, ओड़िषा व छत्तीसगढ़ जैसे कई राज्यों से जोड़ती है. श्री तिवारी ने कहा कि ऐसे समय में जब पूरा देश महाकुंभ के आयोजन के दौरान यात्रा में व्यस्त था, यह मार्ग बाधित रहा तथा यहां भीषण जाम की स्थिति बनी रही. इस कारण आम जनमानस को भारी परेशानी उठानी पड़ी.

दो वर्षों से हो रही परेशानी : उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से स्थानीय जनता इस असुविधा से जूझ रही है. निर्माण के नाम पर केवल वहां अराजकता फैली है. जिससे न केवल जनता की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. श्री तिवारी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से इस विषय पर अविलंब संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत सर्विस रोड या वैकल्पिक मार्ग की स्थिति सुदृढ़ करने के लिए निर्देश देने की मांग की है, ताकि जनता को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version