श्री बंशीधर नगर मंदिर को श्रीकृष्ण सर्किट से जोड़ने की मांग

श्री बंशीधर नगर मंदिर को श्रीकृष्ण सर्किट से जोड़ने की मांग

By SANJAY | April 2, 2025 8:56 PM
feature

गढ़वा. पलामू सांसद वीीडी राम ने दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय के मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की. इस अवसर पर पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गढ़वा जिला के श्री बंशीधर नगर मंदिर एवं पलामू जिला के चैनपुर स्थित बभंडी राधा कृष्ण मंदिर की महत्ता को देखते हुए श्री कृष्ण सर्किट से जोड़ने का अनुरोध किया गया. गौरतलब है कि यह काम प्रसाद योजना के तहत होना है. साथ हीे पलामू व्याघ्र क्षेत्र, बेतला के अंतर्गत कमलदह झील, केचकी, इको स्ट्रीट एवं मलय डैम का पर्यटन की दृष्टि से विकास करने एवं पलामू किला को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग की. पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र : सांसद ने कहा कि श्री वंशीधर मंदिर देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है. इस मंदिर में राधा एवं कृष्ण की साढ़े चार फीट ऊंची और 1280 किलो की स्वर्ण निर्मित मोहक प्रतिमा विराजमान है. यह अद्भुत प्रतिमा भूमि में गड़े शेषनाग के फन पर निर्मित चौबीस पंखुड़ियों वाले विशाल कमल पर विराजमान है. उनकी पहल पर यहां वर्ष 2017 से श्री बंशीधर महोत्सव मनाया जा रहा है. इस महोत्सव को झारखंड सरकार ने राजकीय महोत्सव घोषित किया है. इसके साथ ही इस स्थल का नाम भी नगर उंटारी से बदलकर श्री वंशीधर नगर किया जा चुका है. सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन : सांसद ने पलामू व्याघ्र क्षेत्र में स्थित पलामू किला के रख-रखाव, जीर्णोधार एवं सौदर्यीकरण के साथ-साथ पुरातत्व विभाग भारत सरकार की सूची में शामिल कराने की मांग की. साथ ही मलय डैम, कमलदह झील, केचकी इको रिट्रीट को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग दोहरायी. सांसद ने बताया कि मंत्री ने उन्हें इन मांगों पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version