शेष बचे आतंकी ठिकानों को भी नेस्तनाबूद करने की मांग

शेष बचे आतंकी ठिकानों को भी नेस्तनाबूद करने की मांग

By SANJAY | May 7, 2025 9:47 PM
an image

गढ़वा.

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के अलग-अलग नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गयी सर्जिकल स्ट्राइक की गढ़वा जिलावासियों ने सराहना करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया है. साथ ही पाकिस्तान के शेष बचे आतंकी ठिकानों पर भी हमला कर उसे नेस्तनाबूद करने की मांग की है.

मांग का सिंदूर उजाड़ने का अच्छा बदला लिया : सत्येंद्र कुमारव्यवहार न्यायालय के पास चाय बेचनेवाले सत्येंद्र कुमार इस कारवाई से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश के सैनिकों एवं यहां के लोगों का मनोबल काफी बढ़ा है. अब कोई भी आतंकवादी यहां के लोगों को नुकसान पहुंचाकर चैन की सांस नहीं ले पायेगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं के मांग का सिंदूर उजाड़ने का बदला भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये ले लिया है.

इस तरह के जवाब का बेसब्री से इंतजार था: ओबैदुल्ला हककांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाहक अंसारी ने इस कार्रवाई के लिए भारतीय सेना को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने साबित कर दिया कि यदि उसके नागरिकों व देश की संप्रभुता पर हमला किया गया, तो वह चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से पक्ष व विपक्ष सभी नेता एकजुट थे. सभी आतंकवादियों पर कार्रवाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

देशवासियों का सर गर्व से ऊंचा हो गया है : प्रवीण जायसवालभाजपा नेता प्रवीण जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने साबित कर दिया कि उनके कार्यकाल में कोई भी आतंकवादी यदि देश की तरफ आंख भी उठाकर देखता है, तो उसे घर में घुसकर मारा जायेगा. उन्होंने कहा कि इस सर्जिकल स्ट्राईक के बाद देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है. पूरे देश के लोग इस कारवाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

इससे काफी सुकून मिला है : लक्ष्मण पासवानसंग्रहे निवासी बीडीसी लक्ष्मण पासवान ने कहा कि इस पराक्रम की जितनी प्रशंसा की जाये कम है. पहलगाम हमले के बाद उनके अंदर कितना गुस्सा व्याप्त था, इसे वह व्यक्त नहीं कर सकते हैं. लेकिन आज सुबह से उन्हें काफी सुकून मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version