डीसी को आवेदन देकर दखल कब्जा दिलाने की मांग

डीसी को आवेदन देकर दखल कब्जा दिलाने की मांग

By Akarsh Aniket | July 25, 2025 10:55 PM
an image

गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के तिवारी मरहटिया गांव के लोगों ने न्यायालय के आदेश के बावजूद दखल कब्जा नहीं मिलने को लेकर उपायुक्त को आवेदन दिया है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि तिवारी मरहटिया गांव के खड़िया टोला स्थित विभिन्न खाता की 105.49 एकड़ रैयती जमीन है. इस जमीन से संबंधित मामले में झारखंड उच्च न्यायालय, व्यवहार न्यायालय गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, उपायुक्त एवं अंचल पदाधिकारी के न्यायालय में उनके पक्ष में आदेश पारित हुआ है. इस आदेश पारित होने के बाद से वे दखल कब्जा के लिये भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें दखल कब्जा नहीं दिलाया जा रहा है. डीसी को दिये आवेदन में इस मामले में उचित न्याय नहीं मिलने पर आमरण अनशन करने की भी चेतावनी दी गयी है. आवेदन में भारद्वाज तिवारी, ओंकार तिवारी, उपेंद्र कुमार तिवारी, चंद्रमा तिवारी, सोनू तिवारी, सत्येंद्र बैठा, नारद तिवारी, नारायण बैठा, जयंत तिवारी आदि के हस्ताक्षर हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version