आठ सूत्री मांगों को लेकर विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन
आठ सूत्री मांगों को लेकर विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन
By SANJAY | May 20, 2025 9:23 PM
गढ़वा.
क्रांतिकारी किसान मजदूर यूनियन के बैनर तले आठ सूत्री मांगों को लेकर विभिन्न संगठनों ने मंगलवार को समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद सभी संगठनों के लोग समाहरणालय के गेट पर धरना पर बैठ गये. इससे समाहरणालय का मुख्य गेट घंटों जाम रहा. धरना के बाद उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मांग पत्र सौंपा गया. इसमें झारखंड भूमि बैंक को खारिज करने, रिविजनल सर्वे को रद्द करने, भूमिहीन गरीबों को दो-दो एकड़ भूमि देने, वन में रहनेवाले परिवारों को वन पट्टा देने, वन विभाग के फर्जी केस वापस लेने, ग्रामसभा का अधिकार लागू करने, न्यूनतम समर्थित मूल्य को कानून बनाने तथा विकास के नाम पर काटे जा रहे जंगल को संरक्षित करने की मांग शामिल है.
रिविजनल सर्वे पूरी तरह त्रूटिपूर्ण : उन्होंने कहा कि रिविजनल सर्वे पूरी तरह से त्रूटिपूर्ण है. एससी, एसटी व ओबीसी की खतियानी भूमि को भी चालाकी से दबंगों के नाम कर दिया गया है. सैकड़ों वर्षों से भूमि पर रहनेवाले परिवारों को भी उजाड़ा जा रहा है. दस्तावेज के अभाव में न्यायालय से दबंग व फर्जी लोगों के पक्ष में ही निर्णय आ जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है