उपचार से ठीक हो जाता है डेंगू व चिकनगुनिया

उपचार से ठीक हो जाता है डेंगू व चिकनगुनिया

By SANJAY | April 29, 2025 8:52 PM
feature

गढ़वा.

जिले में डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव व उपचार को लेकर मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों के चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर शामिल थे. प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ पुष्पा सहगल ने किया. उन्होंने बताया कि डेंगू चिकनगुनिया के लक्षणों में अचानक तेज बुखार, सर दर्द, आंख के पिछले हिस्से में दर्द, जोड़ एवं मांसपेशी में दर्द, मसूड़े से खून आना, भूख न लगना व छाती और हाथों में दाने निकलना आदि है. ऐसे लक्षण दिखने पर मरीज को तुरंत निकट के सरकारी अस्पताल से संपर्क करना चाहिए. समय पर इसकी जांच एवं उपचार से यह रोग ठीक हो जाता है. प्रशिक्षण में सभी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र में डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version