धुरकी का एकमात्र दालभात केंद्र हुआ बंद

धुरकी का एकमात्र दालभात केंद्र हुआ बंद

By SANJAY | April 16, 2025 9:45 PM
feature

धुरकी. धुरकी प्रखंड परिसर में गरीबों व जरूरतमंदों के लिए मुख्यमंत्री दाल-भात योजना संचालित होती थी. यह दाल-भात केंद्र भी कई दिनों से बंद है. इस कारण इस पर आश्रित लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मजबूरीवश लोगों को होटल में जाकर मंहगी थाली का भोजन करना पड़ रहा है. विदित हो कि प्रखंड परिसर में संचालित दाल-भात योजना में यात्रीगण, मजदूर व प्रखंड कर्मी के अलावे प्रखंड मुख्यालय आने वाले व्यक्ति भी दाल-भात योजना का लाभ लेते हैं. लेकिन इसके बंद होने से खासकर गरीबों के भोजन पर आफत है. बताया गया कि हर दिन लगभग 100 व्यक्ति यहां पांच रु में दाल-भात योजना का लाभ लेते थे. वहीं अब लोग भोजन के लिए परेशान हो रहे हैं. दरअसल प्रखंड मुख्यालय में भोजन के साथ-साथ पानी पर भी आफत है. यहां चार चापानल लगे हैं, पर मरम्मत व देखरेख के अभाव में पानी नहीं दे रहे. इससे गर्मी और तेज धूप मे प्रखंड मुख्यालय आने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. आवंटन के अभाव में केंद्र बंद : इस संबंध में पूछे जाने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि आवंटन के अभाव में दाल भात केंद्र बंद है. टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. टेंडर होते ही सप्लायर के माध्यम से योजना चालू कर दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version