भारतीय प्रशासनिक सेवा-2018 बैच के अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने मंगलवार को गढ़वा जिले के 33वें उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया. उपायुक्त कार्यालय में प्रभार का आदान-प्रदान किया गया. श्री यादव ने निवर्तमान उपायुक्त शेखर जमुआर से प्रभार लिया. प्रभार देने के बाद निवर्तमान डीसी शेखर जमुआर कार्यालय से निकल गये. इसके बाद पदाधिकारियों, कर्मियों एवं गणमान्य लोगों ने नये उपायुक्त श्री यादव से मुलाकात कर पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान नये उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों से परिचय लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद श्री यादव ने पत्रकारों से कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना एवं आमजनों से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से जितनी भी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उन्हें धरातल पर उतारने का पूरा प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मईंया सम्मान योजना व अबुआ आवास योजना आदि को इसके सही पात्र तक पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि रांची मुख्यालय से गढ़वा काफी दूर है. इस वजह से यहां योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है