मूंगफली के जब्त बीज का किया वितरण

मूंगफली के जब्त बीज का किया वितरण

By Akarsh Aniket | July 27, 2025 9:41 PM
an image

मेराल. मेराल के किसानों के बीच रविवार को मूंगफली बीज का वितरण किया गया. आधा सावन बीतने के बाद मूंगफली बीज वितरण करने से किसान नाखुश दिखे. किसानों का कहना है कि अब मूंगफली बीज लगाने का समय समाप्त हो गया है, इसलिये इस बीज की उपयोगिता भी समाप्त हो गयी है. बता दें कि बीते शुक्रवार को भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी की शिकायत पर किसान मित्र के घर से एसडीओ संजय कुमार पांडेय ने मूंगफली के बीज जब्त किए थे. जब्त किये गये बीज का रविवार को वितरण किया गया है. यह बीज अंचल पदाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ जसवंत नायक ने रविवार को बीटीएम प्रवीण कुमार मिश्रा द्वारा प्रखंड कार्यालय स्थित गोदाम पर ओटीपी के माध्यम से गोंदा, बाना एवं तेनार के किसानों के बीच वितरित कराया. इस मौके पर किसान कैलाश उरांव, विनोद राव, विनोद कुमार, संजू देवी, रामकली देवी, प्रवेश कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version