नवनियुक्त शिक्षकों के बीच सेवा पुस्तिका का वितरण

नवनियुक्त शिक्षकों के बीच सेवा पुस्तिका का वितरण

By SANJAY | April 26, 2025 8:45 PM
feature

गढ़वा. जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने कैंप लगाकर जिले के समस्त नवनियुक्त माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों एवं प्रयोगशाला सहायकों की सेवा पुस्तिका खोलकर उसका वितरण किया. इसे लेकर स्थानीय राजकीयकृत रामासाहु मुख्यमंत्री उत्कृष्ट उच्च विद्यालय गढ़वा के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में करीब 250 शिक्षक मौजूद थे. इस तरह से सेवा पुस्तिका ओपन देखकर कई शिक्षक भावुक हो गये. झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा को अंगवस्त्र एवं बुके तथा झारोटेफ जिला ईकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार को अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया. इस अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने कहा कि कार्यालय और विद्यालय के बीच संवादहीनता न हो और शिक्षकों के तमाम लंबित आवश्यक कार्यों का सुचारू रूप से संपादन होता रहे, इसका प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यालय शिक्षकों के समस्त कार्यों को विभागीय तरीके से करेगा, सभी शिक्षक आश्वस्त रहें. उन्होंने सभी शिक्षकों को अपने शैक्षणिक कार्य विभागीय निर्देशों के अनुसार करने और सदैव विद्यालय हित एवं छात्र हित में सोचने के लिए कहा. कार्यक्रम में झारोटेफ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग के अभी तक के 20 वर्षों के इतिहास में आज पहली बार माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर पर कैंप लगाकर समस्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिका ओपन करने का कार्य जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया है. यह सराहनीय है. कार्यक्रम में संगठन सचिव सूर्यजीत पांडेय ने भी विचार व्यक्त किये. बताया गया कि जिन शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का समयाभाव के कारण वितरण नहीं हो सका है, उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में प्रधान सहायक या डीइओ गढ़वा के जरिये यह मिल जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता गढ़वा के जिलाध्यक्ष नागेन्द्र चौधरी ने की तथा इसका संचालन जिला सचिव सरफुल्लाह अंसारी ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version