गढ़वा. भाजपा नेता डॉ पातंजलि केसरी ने बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती के अवसर पर शहर के टंडवा नदी के किनारे के गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया. इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि बाबा साहेब ने देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. संविधान निर्माण के साथ समाज को शिक्षित बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा में समाज को बदलने की क्षमता होती है. बाबा साहेब व्यक्ति नहीं विचार थे. कोई भी महापुरुष किसी वर्ग विशेष अथवा समुदाय का नहीं होता है. देश और समाज के विकास के लिए किये गये उनके कार्य अविस्मरणीय है. युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार चौबे ने कहा कि जिस भारत का सपना बाबा साहेब ने देखा था आज उसे साकार करने के लिए संकल्प लेने का दिन है. कार्यक्रम को भाजपा नेता अरविंद तूफानी सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. उपस्थित लोग : मौके पर रवींद्र जायसवाल, उमेश कश्यप, अब्दुल मन्नान, रविंद्र पासवान, डॉ विजय प्रसाद, धनंजय गौड़ व संतोष कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें