जिला विधिक सेवा प्राधिकार का साथी अभियान शुरू

जिला विधिक सेवा प्राधिकार का साथी अभियान शुरू

By SANJAY | June 5, 2025 9:17 PM
an image

गढ़वा.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के तत्वावधान में गुरुवार को देखभाल एवं संरक्षण की जरूरत वाले बच्चों को उनके मूलभूत वैधानिक अधिकार दिलाने और उनकी व्यक्तिगत पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से साथी अभियान का शुभारंभ किया गया. इसके पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभा कक्ष में इस योजना के तहत आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. डीएलएसए सचिव निभा रंजना लकड़ा ने नवगठित यूनिट के सदस्यों को उनकी भूमिका के विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा यह महत्वपूर्ण कार्य बाल हित में करने के लिए प्रेरित किया. उन्होने कहा कि वंचित और निराश्रित बच्चों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने और उनके परिचय पत्र, आधार कार्ड और अन्य संबंधित दस्तावेजों का पंजीकरण आवश्यक है. इसी दृष्टिकोण से पूरे भारत में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. साथी योजना के तहत बाल अधिकार पर कार्यरत हित धारकों की एक यूनिट का गठन जिला स्तर पर किया गया है. पैनल के अधिवक्ता, जिला शिक्षा अधिकारी, विशेष बाल पुलिस इकाई, सिविल सर्जन, सूचना मित्र और बाल गृहों के पदाधिकारी इसके सदस्य हैं. इनके माध्यम से वैसे जरूरतमंद बच्चों को चिह्नित कर उनके लिए आवश्यक वातावरण और दस्तावेज तैयार किये जायेंगे. उन्होने बताया कि जिले में 26 मई से 26 जून तक एक माह तक सघन पहचान अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जायेगा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version