समाहरणालय गेट के पास चलाया वाहन चेकिंग अभियान गढ़वा. गढ़वा समाहरणालय गेट के सामने जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) धीरज प्रकाश ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के दौरान डीटीओ ने लोगों व कर्मियों को बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है. इसके अलावा वाहन चलाते समय मोबाइल, हेड फोन या इयर बड्स आदि का उपयोग नहीं करने के लिए चालकों को प्रेरित किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने चालकों को बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट, जूता इत्यादि का उपयोग कर सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है. दुर्घटना में ज्यादातर मृत्यु बाइक से हो रही है तथा सबसे अधिक दुर्घटना के शिकार लोग बाइक चलाने वाले ही होते है . इससे पता चलता है कि शहरी क्षेत्र में निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाये जा रहे हैं. इसके अलावा ओवरटेक करने एवं असंतुलित होकर तेज रफ्तार से वाहन चलाने की वजह से भी दुर्घटनाएं हो रही हैं. डीटीओ ने शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की भी हिदायत दी. उन्होंने कहा कि थोड़ी सी भी चूक सड़क दुर्घटना का कारण बन सकती है. सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिये ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करना आवश्यक है. इस मौके पर जिला परिवहन विभाग एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित कर्मी भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें