बाइक दुर्घटना में चालक की मौत, दो घायल

बाइक दुर्घटना में चालक की मौत, दो घायल

By SANJAY | April 29, 2025 9:03 PM
feature

रमकंडा.

रमकंडा प्रखंड में मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे रतोही गांव के पास हुए सड़क हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, बकि बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान भंडरिया थाना क्षेत्र के बिजका गांव निवासी 20 वर्षीय राजकुमार सिंह के रूप में हुई है. वहीं घायलों में इसी गांव के 60 वर्षीय मुनेश्वर सिंह और एक युवती ललिता कुमारी शामिल हैं. दोनों घायलों का इलाज रमकंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर बिजका गांव से रमकंडा की ओर जा रहे थे. रतोही के पास एक अन्य वाहन को साइड देने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक राजकुमार सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर हादसे की जांच शुरू कर दी है. घायल युवती ने बताया कि बाइक के संतुलन खोते ही वह अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें बाइक चला रहे राजकुमार की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के कड़े उपाय करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसों से बचा जा सके.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version