हरिहरपुर हरिहरपुर ओपी क्षेत्र में चल रहे सवारी गाड़ी जैसे टेंपो एवं बस के संचालकों पर ग्रामीणों से मनमाना किराया वसूलने का आरोप है. ग्रामीणों के मुताबिक पूर्व की अपेक्षा वाहन चालक 10 से 20 प्रतिशत ज्यादा किराया ले रहे हैं. ग्रामीण देवेंद्र कुमार प्रजापति, संजय राम, महेंद्र चौधरी, अजय चंद्रवंशी, सुनील कुमार गुप्ता, अरूण चौबे, सहस्त्राजित मिश्रा, ननकू यादव व नागेंद्र यादव ने बताया कि वाहन चालक मनमानी करते हुए अधिक किराया ले रहे हैं. इससे लोगों मेंं नाराजगी है. उन्होंने बताया कि हरिहरपुर से कांडी महज पांच से सात किलोमीटर दूर है. वहां के लिए वाहन चालक 20 से 30 रु ले रहे हैं. वहीं कवलदाग से टाउनशीप कि दूरी करीब 10 किमी है. इसके लिए बस में 50 रु भाड़ा लिया जाता है. नहीं देने पर यात्रियों के साथ जबरदस्ती की जाती है अथवा उन्हें बस से उतरने को कहा जाता है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इसपर संज्ञान लेते हुए इसमें सुधार कराने की गुहार लगायी है. उन्होंने मांग की है कि वाहन चालक नियम के अनुसार दूरी के हिसाब से भाड़ा लें, ताकि ग्रामीणों को आये दिन यात्रा करने में परेशानी न हो. स्थानीय ग्रामीण शिवकुमार राम ने बताया कि कई बार भाड़े को लेकर सवारी गाड़ी के चालक व कंडेक्टर झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं. इसलिए प्रशासन के द्वारा उचित किराया निर्धारित करना जरूरी है. ताकि आये दिन जो विवाद हो रहा है, उससे बचा जा सके और ग्रामीण सुगमता से यात्रा कर सकें.
संबंधित खबर
और खबरें