वाहन चालकों पर मनमाना किराया लेने का आरोप

वाहन चालकों पर मनमाना किराया लेने का आरोप

By SANJAY | May 5, 2025 8:48 PM
an image

हरिहरपुर हरिहरपुर ओपी क्षेत्र में चल रहे सवारी गाड़ी जैसे टेंपो एवं बस के संचालकों पर ग्रामीणों से मनमाना किराया वसूलने का आरोप है. ग्रामीणों के मुताबिक पूर्व की अपेक्षा वाहन चालक 10 से 20 प्रतिशत ज्यादा किराया ले रहे हैं. ग्रामीण देवेंद्र कुमार प्रजापति, संजय राम, महेंद्र चौधरी, अजय चंद्रवंशी, सुनील कुमार गुप्ता, अरूण चौबे, सहस्त्राजित मिश्रा, ननकू यादव व नागेंद्र यादव ने बताया कि वाहन चालक मनमानी करते हुए अधिक किराया ले रहे हैं. इससे लोगों मेंं नाराजगी है. उन्होंने बताया कि हरिहरपुर से कांडी महज पांच से सात किलोमीटर दूर है. वहां के लिए वाहन चालक 20 से 30 रु ले रहे हैं. वहीं कवलदाग से टाउनशीप कि दूरी करीब 10 किमी है. इसके लिए बस में 50 रु भाड़ा लिया जाता है. नहीं देने पर यात्रियों के साथ जबरदस्ती की जाती है अथवा उन्हें बस से उतरने को कहा जाता है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इसपर संज्ञान लेते हुए इसमें सुधार कराने की गुहार लगायी है. उन्होंने मांग की है कि वाहन चालक नियम के अनुसार दूरी के हिसाब से भाड़ा लें, ताकि ग्रामीणों को आये दिन यात्रा करने में परेशानी न हो. स्थानीय ग्रामीण शिवकुमार राम ने बताया कि कई बार भाड़े को लेकर सवारी गाड़ी के चालक व कंडेक्टर झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं. इसलिए प्रशासन के द्वारा उचित किराया निर्धारित करना जरूरी है. ताकि आये दिन जो विवाद हो रहा है, उससे बचा जा सके और ग्रामीण सुगमता से यात्रा कर सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version