Durga Puja Violence: गढ़वा में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन को लेकर बवाल, आंसू गैस के गोले छोड़े, पत्थरबाजी में एएसपी चोटिल

गढ़वा में मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन को लेकर पुलिस और लोगों में तनाव फैल गया. इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच झड़प हुई जिसमें पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. लोगों ने भी पत्थरबाजी की जिसमें एएसपी घायल हो गए.

By Kunal Kishore | October 13, 2024 4:45 PM
an image

Durga Puja Violence, मुकेश तिवारी : झारखण्ड के गढ़वा जिले के भंडरिया प्रखंड के मदगड़ी गांव में दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से विवादित रास्ते पर लगाये गये बैरिकेटिंग को तोड़ने के प्रयास के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

पत्थरबाजी के कारण पुलिस को हटना पड़ा पीछे

लाठीचार्ज की घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. वहीं आक्रोशित लोगों ने पत्थरबाजी करते हुए पुलिस को एक किमी तक खदेड़ दिया. इस पूरे घटना में एएसपी राहुल देव बड़ाइक गंभीर रूप से चोटिल हो गये. उनके सिर में गंभीर रूप से चोट लगी है. माहौल तनावपूर्ण होता देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इस घटना में एक युवक को गंभीर चोट लगी है.वहीं कई महिलाएं चोटिल हुई है. इस पूरे घटना में आक्रोशित लोगों ने पुलिस वैन व थाना प्रभारी के एक बोलेरो वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं खेत में पलट दिया है. इस घटना के बाद पुलिस बल मंगाया जा रहा है.

दूसरे थानों से अतिरिक्त बल मंगाया

वहीं पूरे घटना पर रंका एसडीओ रुद्र प्रताप, एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह, रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंतीया नजर बनाए हुए हैं. वहीं अतिरिक्त बल मंगाया जा रहा है. आपको बता दें पूरा मामला यह है कि पूजा समिति के लाइसेंस में जिस सड़क मार्ग से विसर्जन किये जाने का उल्लेख है. उस रास्ते पर एक विशेष समुदाय की ओर से आपत्ति दर्ज की गई है. जिसके बाद पुलिस ने इस विवादित सड़क पर निषेधागया लगाया था. लेकिन समिति के लोग लाइसेंस में वर्णित मार्ग से ही विसर्जन किये जाने को लेकर अड़े हुए है.

Also Read: Jharkhand News: गढ़वा में दशहरा देखकर लौट रहे युवक को हाथियों ने कुचलकर मार डाला, 3 ने भागकर बचाई जान

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version