स्थानीय जीएन कॉन्वेंट स्कूल में पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत विद्यालय के निदेशक एमपी केसरी एवं उप प्राचार्य बीके ठाकुर ने की. अपने संबोधन में निदेशक ने कहा कि पृथ्वी दिवस पर्यावरण संरक्षण का एक वार्षिक उत्सव है. इसकी शुरुआत 22 अप्रैल 1970 को हुई थी. इस दिन का उद्देश्य लोगों को पर्यावरणीय समस्याओं जैसे प्रदूषण, वनों की कटाई, प्लास्टिक प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन कार्बन उत्सर्जन और जैव विविधता के प्रति जागरूक करना है. पृथ्वी दिवस हमें यह याद दिलाता है कि धरती पर जीवन सुरक्षित और संतुलित तभी रहेगा जब हम इसके प्राकृतिक संसाधनों का समझदारी से उपयोग करेंगे तथा सतत विकास के सिद्धांतों को अपनायेंगे. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पर्यावरण से संबंधित विभिन्न कलाकृतियां एवं पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया. इस दौरान स्कूल में इको क्लब की स्थापना भी की गयी, जो बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक और सचेत करेगी. वहीं अपने पर्यावरणीय गीत के माध्यम से शिक्षक कृष्ण कुमार ने बच्चों के बीच नवचेतना जगाने का कार्य किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक खुर्शीद आलम ने व धन्यवाद ज्ञापन इको क्लब के स्कूल इंचार्ज शिक्षक कृष्ण कुमार ने किया. कार्यक्रम नीरा शर्मा के निर्देशन में संपादित हुआ. मौके पर स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है