कांडी प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण व अकीदत के साथ मनायी गयी. मुस्लिम बहुल सभी गांवों में बकरीद का पर्व धूमधाम से मनाया गया. बकरीद को लेकर शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोग अहले सुबह से ही ईदगाह जाने की तैयारी में लग गये थे. कांडी ईदगाह में सुबह 8:30 बजे नमाज अदा की गयी. यहां हाफिज इमाम अब्दुल मजीद अंसारी ने, जबकि जमुआ ईदगाह में हाफिज मनान अंसारी, पतीला नवडीहवा टोला में हाफिज गयासुद्दीन अंसारी, कुरकुटा में हाफिज मोहम्मद गुलजार, अधौरा में हाफिज इमामुद्दीन खान, सड़की में हाफिज इमामुद्दीन कादरी तथा लमारी खुर्द ईदगाह में हाफिज सफायतस अंसारी ने बकरीद की नमाज अदा करायी. मौके पर शांति व्यवस्था को लेकर सभी जगहों पर पुलिस तैनात थी. कांडी पंचायत मुखिया विजय राम व उप मुखिया दिलीप राम, बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार और जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने कांडी ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों के गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी. उधर सड़की ईदगाह में भी बकरीद का नमाज अदा की गयी. इधर राजद नेता इमामुद्दीन खान, व मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार ने सभी से गले मिलकर बकरीद का मुबारकबाद दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है