सभी मस्जिदों व ईदगाहों में पढ़ी गयी ईद-उल-अजहा की नमाज

सभी मस्जिदों व ईदगाहों में पढ़ी गयी ईद-उल-अजहा की नमाज

By SANJAY | June 7, 2025 9:40 PM
an image

श्री बंशीधर नगर.

अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद-उल-अजहा का त्योहार अकीदत एवं हर्षोल्लाह के साथ मनाया. नगर उंटारी के गोसाईबाग स्थित ईदगाह, कुशडंड़ ईदगाह, बरडीहा जामा मस्जिद, कोइंदी ईदगाह व हुलहुला जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी. इस दौरान नमाजियों ने मुल्क में अमन-चैन, भाईचारे एवं शांति व मोहब्बत की दुआ मांगी. नगर ऊंटारी ईदगाह कमेटी ने गोसाईबाग स्थित ईदगाह के मैदान में अतिथियों को बैठने के लिए आकर्षक ढंग से पंडाल सजाया था. गोसाईबाग स्थित ईदगाह में मोहतिमम मौलाना अब्दुल कादिर ने बकरीद की नमाज अदा करायी. गोसाईबाग स्थित ईदगाह के बाहर लगे पंडाल में विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने उपस्थित होकर नमाज के बाद लोगों को गले लगाकर ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी. झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय, किरण देवी, जदयू नेता रविप्रकाश बबलू व कामता प्रसाद सहित अन्य लोगों ने लोगों को बकरीद की मुबारकबाद दी. शांतिपूर्ण तरीके से नमाज संपन्न कराने को लेकर ईदगाह एवं मस्जिदों में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

विधायक ने भ्रमण कर बकरीद की बधाई दीक्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर लोगो से गले मिलकर बकरीद की बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में सभी तरह का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाता हैं. ईद-उल-अजहा का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ हिंदू-मुस्लिम मिल जुलकर मनाते हैं. मौके पर सदर तौहिद खान ने कहा कि ईद समाज में प्रेम की मिठास घोलने का संदेश देती हैं, तो दूसरी तरफ बकरीद अपने कर्तव्य के लिए जागरूक रहने का सबक सिखलाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version