तीन बाइक दुर्घटना में आठ घायल, एक रेफर

तीन बाइक दुर्घटना में आठ घायल, एक रेफर

By SANJAY | May 25, 2025 8:54 PM
an image

मझिआंव.

मझिआंव एवं बरडीहा थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग हुई बाइक दुर्घटना में तीन बच्चों एवं एक महिला सहित आठ लोग घायल हो गये. इनमें से एक को रेफर कर दिया गया. पहली घटना में शराब के नशे में बाइख से स्टंट करते ललन राम के 21 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार एवं छोटन राम के पुत्र नीतेश कुमार घायल हो गयए. उधर विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पतिहारी गांव निवासी राजकुमार रजवार का 22 वर्षीय पुत्र उपेंद्र रजवार, उसकी पुत्री फूलपत्ती देवी एवं दो छोटे बच्चे बाइक की आमने सामने के टक्कर में गिरकर घायल हो गये. तीसरी घटना मझिआंव थाना क्षेत्र के हरीगवां मोड पर घटी. यहां पांडू थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी पुकार राम चंद्रवंशी के 22 वर्षीय पुत्र गोलू चंद्रवंशी अपने दो फुफेरे भाइयों के साथ बाइक से घूम रहा था. इसी बीच सामने से तेज गति से आ रही बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया. इसमें गोलू चंद्रवंशी बुरी तरह घायल हो गया और 5 वर्षीय गौरव कुमार एवं एक अन्य बच्चे को आंशिक चोट लगी है. इधर तीनों दुर्घटना में घायलों ने हेलमेट नहीं पहनी थी. इससे इन्हें ज्यादा चोट लगी है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version