गिरा बिजली का पोल, एक की मौत एक घायल

गिरा बिजली का पोल, एक की मौत एक घायल

By SANJAY | April 17, 2025 9:44 PM
an image

विशुनपुरा.

विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पतिहारी गांव में हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी और एक घायल हो गया. युवक की पहचान गांव के ही मोबिन अंसारी के पुत्र फैयाज अंसारी (उम्र 20 वर्ष) के रूप में की गयी है. वही घायल युवक खादिम अंसारी का 15 वर्षीय पुत्र जमजम अंसारी है. मौत के बाद गांव के सैकड़ो ग्रामीण सड़क पर उतर आये और विशुनपुरा एवं बंशीधर नगर मुख्य सड़क पतिहारी माड़र चौक के पास जाम कर दिया. बताया गया कि गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे एक हाइवा वाहन सड़क किनारे बालू डंप कर रहा था. इसी दौरान वह एक बिजली के पोल से टकरा गया और पोल टूट कर फैजान अंसारी एवं जमजम अंसारी के ऊपर गिर गया. पोल की चपेट में आने से दोनों युवक घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. वहां इलाज के दौरान फैजान की मौत हो गयी. वहीं घायल जमजम अंसारी का इलाज अभी सदर अस्पताल में चल रहा है.

डेढ़-डेढ़ लाख देने की बात पर बनी सहमति : बाद में घटना स्थल पर बंशीधर नगर इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह पहुचे और जमाकर्ताओं की मांग को लेकर बातचीत की. ग्रामीण तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. इस बीच ग्रामीणों और प्रशासन में भी हल्की नोक-झोंक हुई. अंततः ग्रामीणों के बीच सहमति बन गयी. हाइवा वाहन के मालिक केे मृतक को डेढ़ लाख और घायल को डेढ़ लाख रु देने की बात पर जाम हटा दिया गया. इसके बाद पुलिस हाइवा जब्त कर थाने ले आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version