रमकंडा थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव में हाथियों के झुंड ने एक महिला को कुचल कर मार डाला. मृत महिला की पहचान बिराजपुर गांव निवासी रामजीत सिंह की पत्नी देवमानी देवी (60 वर्ष) के रूप में की गयी है. बताया गया कि मृत महिला अपने पोते-पोतियों के साथ सुबह करीब साढ़े छह बजे घर के बगल के जंगल में महुआ चुनने गयी थीॉ. इसी बीच हाथियों का झुंड चिंघाड़ते हुए वहां पहुंच गया. हाथी के सामने आ जाने के बाद अपने दादी को भागने की आवाज देते हुए बच्चे भागने लगे. लेकिन बुजुर्ग होने के कारण देवमानी भाग नहीं सकी और हाथियों के झुंड की चपेट में आ गयी. हाथियों ने उसे कुचलकर मार डाला. इस दौरान महुआ चुनने वाले अन्य लोगों ने भी भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचायी. घटना की जानकारी मिलने पर लोगों की घटना स्थल पर भीड़ लग गयी. जानकारी मिलने के बाद वहां पहुंचे वन कर्मियों ने घटना की जानकारी ली व मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहयोग के रूप में 50 हजार रु की राशि उपलब्ध करायी. मौके पर कागजी प्रक्रिया पुरी होते ही मुआवजे की शेष राशि उपलब्ध कराये जाने की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है