एनएच किनारे से अतिक्रमण हटाया, दुकानदारों में हड़कंप
एनएच किनारे से अतिक्रमण हटाया, दुकानदारों में हड़कंप
By SANJAY | April 30, 2025 9:18 PM
रंका.
रंका अनुमंडल मुख्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लगे झुग्गी-झोपड़ियों एवं बाजार में नाली के बाहर लगी दुकानों को हटाया गया. कुछ दुकानदारों ने खुद ही अपने दुकान हटा लिये. वहीं कुछ दुकानों को पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर से हटवाया. फिलहाल चेकनाका से गढ़ फाटक तक अतिक्रमण हटाया गया है. अंचलाधिकारी शिव पूजन तिवारी एवं पुलिस निरीक्षक सुभाष कुमार पासवान पुलिस जवानों के साथ स्वयं खड़े होकर अतिक्रमण हटवा रहे थे. इस अवसर पर सीओ शिव पूजन तिवारी ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर यथा शीघ्र दुकान हटा लेने का निर्देश दिया गया था. पर नहीं हटाने पर प्रशासन ने बुलडोजर से झुग्गी-झोपड़ियों को हटाया है. उन्होंने बताया कि एनएच किनारे व बाजार क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये दुकान एवं मकान भी हटाये जायेंगे. इधर अतिक्रमण हटाये जाने की जानकारी मिलते ही मेन रोड बाजार क्षेत्र में दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया. दुकानदार आनन-फानन में नाली के बाहर लगी दुकानें हटाने लगे. इस दौरान लोगों ने कहा कि इस तरह की झुग्गी-झोपड़ियों को प्रशासन ने कई बार हटाया है. लेकिन फिर वही स्थिति हो जाती है. लोगों ने मांग की कि प्रशासन को अतिक्रमणकी नियमित निगरानी करनी चाहिए. बहरहाल अतिक्रमण हटने से सड़क पर आवागमन सुगम हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है