पूर्व निर्धारित समय अनुसार सोमवार को सुबह 8:00 बजे से मझिआंव रोड पर अस्थायी अतिक्रमण हटाने को लेकर संयुक्त अभियान चलाया गया. अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देश व देखरेख में चलाये गये इस अभियान का नेतृत्व सीओ सफी आलम ने किया. मौके पर नगर परिषद के अतिक्रमण विरोधी दस्ता ने अतिक्रमित संरचनाओं को ध्वस्त किया तथा सड़क पर रखे सामान को जब्त कर लिया. शुरुआत में लगभग एक घंटे तक सदर एसडीएम संजय कुमार ने स्वयं अतिक्रमण विरोधी अभियान का मोर्चा संभाला. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों को समझाया कि वे आज हटाये जा रहे अतिक्रमण के बाद दोबारा यहां कब्जा न करें. सभी से अनुरोध किया गया कि वे सड़क के दोनों ओर निर्मित नाली के अंदर ही रहे. नाली पर या नाली से बाहर रोड पर सामान रखना प्रतिबंधित है. ऐसा करने पर सामान जब्त करने के साथ ही जुर्माना भी लगाया जायेगा.
सामान जब्त किये गये : अभियान के दौरान सड़क पर कुछ सामान ऐसा भी मिले, जो सड़क पर ही रखे थे. जैसे मुर्गी रखने वाले दरबे, वेल्डिंग वर्क वाले दरवाजे, गेट व जाली आदि. नगर परिषद ने ये सामान जब्त कर लिये. कई लोगों ने अपने साइन बोर्ड सड़क के लंबवत इस तरह से गाड़ रखे थे. जिससे आवागमन बाधित हो रहा था. इस प्रकार के साइन बोर्ड और होर्डिग को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया. वहीं ट्रैक्टर का एक शोरूम तथा एक बीज भंडार जैसी दो स्थायी संरचना को तोड़ दिया गया.
फिर अतिक्रमण हुआ, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाईएसडीएम ने कहा कि यदि दोबारा अतिक्रमण होता है तो इसकी जिम्मेदारी उस रोड पर गश्ती करने वाले पुलिसकर्मियों तथा उस क्षेत्र के नगर परिषद के टैक्स दारोगा की होगी. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के टैक्स दारोगा और क्षेत्रीय कर्मचारी अतिक्रमण के प्रथम चरण में ही अपने कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित में अस्थायी अतिक्रमण की जानकारी उपलब्ध करायें, साथ ही इसकी सूची थाना प्रभारी को भी दें. इसके बावजूद भी सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई नहीं होती है, तो इस पर नगर परिषद एवं थाना प्रभारी प्रथम दृष्टया जिम्मेदार होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है