देश सेवा में रमकंडा के सपूतों का अनुकरणीय योगदान

कारगिल से लेकर आज तक सीमा पर डटे हैं गढ़वा के वीर, बरवा गांव बना प्रेरणा का केंद्र

By Akarsh Aniket | July 25, 2025 10:34 PM
an image

कारगिल से लेकर आज तक सीमा पर डटे हैं गढ़वा के वीर, बरवा गांव बना प्रेरणा का केंद्र

…………………

बरवा और आसपास के गांवों के अमरदीप मिंज, रॉबर्ट केरकेट्टा, पौलुस कच्छप, सेल्बेस्तर कुजूर, अथनस केरकेट्टा, कालेदान कुजूर, लोरेन्स मिंज, कुलदीप टोप्पो जैसे सैनिक सेवा देकर रिटायर हो चुके हैं, लेकिन अब गांव में रहकर अगली पीढ़ी को देश सेवा के लिए प्रेरित कर रहे हैं. 21 बिहार रेजिमेंट के मेजर अथनस केरकेट्टा के भाई इसदोर केरकेट्टा अब भी बीएसएफ में सेवा दे रहे हैं. वहीं पंडरापानी के बलचन मिंज और बैरिया के अरुण लकड़ा भी सेना में योगदान दे रहे हैं.

सैनिकों की जुबानी – गर्व, जिम्मेदारी और बलिदान की गाथा

……………..

पटाखे की तरह चलती थी गोलियांः पौलुस

आर्मी से रिटायर्ड सालेटोंगरी गांव के पौलुस बताया कि उन्होंने अधिकांश समय तक पंजाब बॉर्डर पर देश सेवा की, लेकिन एक ऐसा समय आया जब उन्हें जम्मू काश्मीर में पाकिस्तान बॉर्डर पर सेवा के लिए भेज दिया गया. वहां शाम होते ही पटाखे की तरह पाकिस्तानी सैनिक गोलीबारी करते थे. उन्होंने बताया कि गांव में दोस्तों को देखकर और पिता की इच्छा से सेना में चला गया पर वहां जाने के बाद देश सेवा का जुनून चढ़ गया.

फोटो:-

…………………………..

फोटो :-

हिरमोन तिर्की ने बताया कि जब हम बॉर्डर पर तैनात होते हैं, तो मां-बाप की याद जरूर आती है पर देश पहले है. गांव की मिट्टी ने हमें हिम्मत दी है. हर रात जब हम गश्त पर निकलते है तो एक ही ख्याल होता है. हमारे पीछे पूरा देश है. हमारी ड्यूटी सिर्फ नौकरी नहीं, एक ज़िम्मेदारी है जिसे हम गर्व से निभाते हैं. बताते हैं की दोस्तों को देखकर इस सेवा में चले आए. लेकिन यहां आने के बाद अब देश सेवा छोड़ने का मन नहीं करता है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version