परिवार वह पाठशाला, जहां व्यक्तित्व गढ़े जाते हैं

परिवार वह पाठशाला, जहां व्यक्तित्व गढ़े जाते हैं

By SANJAY | May 15, 2025 8:54 PM
an image

गढ़वा.

अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस पर जनक विकास धारा ऑर्गेनाईजेशन, नेहरू युवा केंद्र एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मेराल के एसजीएन मॉर्डन किंडर गार्डेन उच्च विद्यालय मेराल में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र देव ने की. मौके पर पीएलवी रामाशंकर चौबे ने विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के संबंध में बताया. कहा कि परिवार वह पाठशाला है जहां व्यक्तित्व गढ़े जाते हैं. यह वह जगह है जहां आपका मूल्यांकन, आपकी सफलता और असफलता से नहीं होता. यहां बाहरी दुनिया की तमाम नाकामियों और हताशा के बाद सुकून का आलिंगन मिलता है. उन्होंने कहा कि भारतीय परिवार का वास्तविक स्वरूप संयुक्त परिवार है, न की एकल परिवार. माता-पिता, चाचा-चाची, दादा-दादी ऐसे रिश्तों के ताने-बाने से गुथा परिवार ही सुदृढ भारतीय परिवार की पहचान है. लेकिन अब सब कुछ बदल गया है.

उपस्थित लोग : मौके पर एनवाइके के माइ युवा भारत के जिला अधिकारी पमीर सिंह, रमना प्रखंड के पीएलवी राम इकबाल चौबे ने भी विचार रखा. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार गुप्ता, पूजा कुमारी, अजीत कुमार पांडेय व करण कुमार कौशल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version