अपर मुख्य न्यायिक व न्यायिक दंडाधिकारी को दी विदाई

अपर मुख्य न्यायिक व न्यायिक दंडाधिकारी को दी विदाई

By SANJAY | April 9, 2025 9:10 PM
feature

गढ़वा.

गढ़वा व्यवहार न्यायालय परिसर में बुधवार को एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संगीता कुमारी, न्यायिक दंडाधिकारी वीणा कुमारी, तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी को विदाई दी गयी. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नलीन कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश कौशल किशोर झा मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस समारोह का आयोजन अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष गौतम कृष्ण सिन्हा उर्फ बुल्लू बाबू ने किया था. विदा ले रहे न्यायिक पदाधिकारियों को भेंट स्वरूप अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं मां गढ़देवी की तस्वीर गौतम कृष्ण सिन्हा, प्रमोद कुमार, चंदा देवी व अन्य अधिवक्ताओं के द्वारा प्रदान की गयी. विदाई समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नलिन कुमार ने कहा कि न्यायिक सेवा में स्थानांतरण एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, लेकिन गढ़वा जैसे स्थान की स्मृतियां सदा हृदय में बनी रहती हैं. यहां का अधिवक्ता समुदाय अत्यंत सहयोगी और अनुशासित है. यह आयोजन न्यायपालिका और अधिवक्ताओं के सौहार्दपूर्ण संबंधों का प्रतीक है. स्थानांतरित अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संगीता कुमारी ने कहा कि गढ़वा में उनके कार्यकाल का अनुभव सुखद रहा. यहां के अधिवक्ता, स्टाफ और न्यायिक पदाधिकारीगण से जो स्नेह मिला, वह जीवन भर याद रहेगा. न्यायिक दंडाधिकारी वीणा कुमारी ने कहा कि इस सम्मान के लिए वह अधिवक्ता समाज की आभारी हैं. यहां का कार्य वातावरण सकारात्मक और प्रेरणादायी रहा है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने भी सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि गढ़वा में रहते हुए आम जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए काम करना गर्व की बात रही.

समारोह में ये थे उपस्थितविदाई समरोह में न्यायिक पदाधिकारी अनुलिका कुमारी, एसडीजेएम मोनिका प्रसाद, रजिस्ट्रार महेंद्र पंडित, संघ के महासचिव मृत्युंजय तिवारी, कोषाध्यक्ष गरीबुल्लाह अंसारी, वरिष्ट अधिवक्ता उपेंद्र सिंह, गिरीश कृष्ण सिन्हा, सौरभ धर दूबे, सुबोध वर्मा, देवदत्त चौबे, पंचम सिंह, सोमनाथ विश्वकर्मा,प्रेमनाथ सिंह, केके सिंह, चंदा देवी, रामलखन पांडेय, अनुराग चंदेल, कासिम खां, परशुराम पांडेय, परवेज आलम, अंकुर पाल व अरूण पटवा सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version