महंगे दाम पर किसानों को बाजार से खरीदना पड़ रहा है बीज

आद्रा नक्षत्र में किसान बड़े पैमाने पर खेती का कार्य करते हैं. खेती शुरू करने के लिए यह सबसे उपयुक्त समय है. लेकिन लगातार बारिश होने के कारण किसानों को मक्का, तिल, उरद, बराई, बोदी, अरहर आदि की बुआई में परेशानी हो रही है. जबकि उक्त फसल किसानों के आय का मुख्य स्त्रोत है. विगत 26 जून को अनुमंडल मुख्यालय में 84 मिमी बारिश हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2020 2:26 AM
an image

अभी तक सरकार ने अनुदानित मूल्य पर किसानों को बीज उपलब्ध नहीं कराया है

श्री बंशीधर नगर : आद्रा नक्षत्र में किसान बड़े पैमाने पर खेती का कार्य करते हैं. खेती शुरू करने के लिए यह सबसे उपयुक्त समय है. लेकिन लगातार बारिश होने के कारण किसानों को मक्का, तिल, उरद, बराई, बोदी, अरहर आदि की बुआई में परेशानी हो रही है. जबकि उक्त फसल किसानों के आय का मुख्य स्त्रोत है. विगत 26 जून को अनुमंडल मुख्यालय में 84 मिमी बारिश हुई है.

इस बीच किसान बड़े पैमाने पर धान का बिहन कर रहे हैं. इस वर्ष अभी तक सरकार किसानों को अनुदानित मूल्य पर धान का बीज, खाद उपलब्ध नहीं करा सकी है. इस कारण किसान महंगे मूल्य पर बीज खरीद कर खेती करने को विवश हैं. बाजार में हैदराबाद, रायपुर, बंगाल के उपलब्ध बीज काफी महंगे दाम पर बिक रहे हैं.

धान के बीज 850 रुपये से 1000 रुपये प्रति बैग(प्रति बैग 25 किलोग्राम), हाइब्रिड धान का अंकुर-7042 बीज 250 रुपये से 260 रुपये प्रति किलोग्राम, अंकुर-1055 बीज 250 रुपये से 260 रुपये प्रति किलोग्राम, जेके-2082 बीज 270 रुपये से 280 रुपये प्रति किलोग्राम, सीजेंटा का 280 रुपये प्रति किलोग्राम, अंट बांटा का 801 बीज 260 रुपये से 270 रुपये प्रति किलोग्राम, धान्या-775 बीज 260 रुपये से 270 रुपये प्रति किलोग्राम, 5251 बीज 250 रुपये प्रति किलोग्राम, 6444 बीज 280 रुपये से 285 रुपये प्रति किलोग्राम सहित हाइब्रिड धान के कई किस्म बाजार में उपलब्ध हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version