छेड़खानी का विरोध करने पर पिता-पुत्र को रॉड से मारा

छेड़खानी का विरोध करने पर पिता-पुत्र को रॉड से मारा

By SANJAY | April 23, 2025 9:38 PM
feature

गढ़वा.

खरौंधी थाना क्षेत्र के चौरिया गांव निवासी अमरनाथ प्रसाद यादव एवं उसका पुत्र बिमलेश कुमार यादव मारपीट की घटना में घायल हो गये. दोनों को सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती किया गया है. बताया गया कि 20 अप्रैल को विमलेश कुमार के घर बारात आयाी थी. उसमें गांव का विवेक कुमार नामक युवक महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. इस दौरान विवाद होने पर गांव के लोगों ने समझा-बुझा कर विवेक को वहां से भेज दिया था. लेकिन मंगलवार की रात आठ बजे जब विमलेश कुमार तथा उसके पिता अमरनाथ यादव अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, इसी क्रम में गोरखनाथ चौधरी का पुत्र विवेक कुमार चौधरी, सतीश कुमार पटेल, यशवंत कुमार पटेल, अरुण कुमार पटेल, श्रीराम पासवान व रोहित बैठा सहित पांच अन्य लोगों ने लोहे के रॉड से मारपीट कर दोनों को बुरी तरह घायल कर दिया. घटना के बाद दोनों को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए विमलेश को गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने उसे 108 एंबुलेंस की मदद से गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना में घायल के शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर जख्म के निशान है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version