करंट की चपेट में आकर ससुर-दामाद घायल

करंट की चपेट में आकर ससुर-दामाद घायल

By SANJAY | May 17, 2025 9:35 PM
an image

कांडी.

कांडी में शनिवार को 11 हजार वोल्ट का बिजली का करंट लगने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल व्यक्तियों में सुरेश साव (50 वर्ष) व उनका दामाद चंदन कुमार गुप्ता (30 वर्ष) शामिल हैं. दोनों को 108 एम्बुलेंस से रेफरल अस्पताल मझिआंव भेजा गया है. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 10 बजे सुरेश साव अपने दामाद के साथ अपने घर के पास खराब चापानल को ठीक कर रहे थे. उसी दौरान दोनों लोग चापानल के लोहे के पाइप को खड़ाकर बोर में डाल रहे थे. इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली तार में पाइप सट गया. बिजली तार सटने से दोनों व्यक्ति करेंट के चपेट में आकर घायल हो गये. लोहे का पाइप तार से फिसल कर तुरंत जमीन पर आ गिरा, नहीं तो दोनों उससे सटे रह जाते. मालूम हो कि उक्त जगह पर 11 हजार वोल्ट का बिजली तार सीमेंट के छोटे पोल पर लगाये गये हैं, उसकी ऊंचाई बहुत ही कम है. लोगों का कहना है कि बिजली का हाई टेंशन तार ऊंचे लोहे के पोल पर लगाकर ले जाया जाता है. उक्त मामले को लेकर कांडी पंचायत मुखिया विजय राम ने विभाग के एसडीओ से बात कर ऊंचा पोल लगाने की मांग की है. इस पर एसडीओ ने कहा कि सीमेंट के जितने भी छोटे पोल हैं, जिस पर 11 हजार वोल्ट जा तार लगाया गया है, सभी को बदलने का काम जल्द ही होगा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version