भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, 10 घायल

भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, 10 घायल

By SANJAY | May 29, 2025 9:34 PM
an image

मझिआंव.

मझिआंव थाना क्षेत्र के घुरुवा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे एवं गड़ासा से जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्ष के 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को रेफरल अस्पताल में इलाज केबाद गढ़वा सदस्य अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में प्रथम पक्ष के सफीर खान, रफीक खान, अहदे आलम खान, शहीदे आलम खान, रिफत आरा, सानिया प्रवीण एवं मंजाहिद बीबी शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष के घायलों में रियाजुद्दीन खान, खैरूद्दीन खान एवं असगर अली शामिल हैं. घटना के संबंध में प्रथम पक्ष के सफीर खान एवं रफीक खान ने बताया कि द्वितीय पक्ष के खैरूद्दीन खान वगैरह हमारे गोतिया है. उनका जमीनी विवाद पहले से चल रहा है. आज जमीन मापी के दौरान उनकी जमीन पर शौचालय का पाइप जबरन बिछाया जा रहा था. मना करने पर खैरूद्दीन खान, रेयाजुद्दीन खान, साबिह अहमद, असगर अली, शाह आलम, जिया उल खान, मेहरुद्दीन खान एवं शहरुद्दीन खान के अलावा अन्य लोगों ने देखते ही देखते लाठी डंडा एवं गड़ासा से वार कर दिया. इसमें वे सभी लोग घायल हो गये.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version