जमीन विवाद में मारपीट, छह लोग घायल

जमीन विवाद में मारपीट, छह लोग घायल

By SANJAY | April 1, 2025 8:45 PM
an image

गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के पचपड़वा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्ष के छह लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के स्व रामदेव पाल का पुत्र एस कुमार पाल, उसकी पत्नी कुसुम देवी, उसका पुत्र अनूप पाल, राजनाथ पाल, उसका पुत्र अनूप पाल एवं दूसरे पक्ष के पंकज कुमार पाल शामिल हैं. इन सबको गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में एक पक्ष के एस कुमार पाल ने कहा कि दूसरे पक्ष के प्रभु पाल व शंभू पाल आदि से जमीन को लेकर पूर्व से ही विवाद चल रहा है. इसी दौरान सोमवार को कुसुम देवी के साथ प्रभु पाल, शंभू पाल, पिंटू कुमार पाल, सिंटू कुमार पाल, प्रमुख पाल, रामरती पाल, इतवरिया देवी व मनोज पाल डायन बताकर मारपीट करने लगे. इस घटना को देखकर घर के अन्य सदस्य बीच-बचाव करने गये, तो उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया. घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. समाचार लिखे जाने तक दूसरे पक्ष के लोग गढ़वा सदर अस्पताल नहीं पहुंच सके थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version