डीजे बजाने व आतिशबाजी करने वाले चार अखाड़ों पर प्राथमिकी

डीजे बजाने व आतिशबाजी करने वाले चार अखाड़ों पर प्राथमिकी

By SANJAY | April 15, 2025 9:41 PM
feature

गढ़वा.

गढ़वा जिला मुख्यालय में रामनवमी के दिन जुलूस में शामिल विभिन्न अखाड़ों के द्वारा डीजे बजाने और आतिशबाजी करने तथा अग्निशमन की व्यवस्था नहीं करने के मामले में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अरुण देव कुमार सिंह ने गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिन अखाड़ों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, उनमें रामनवमी पूजा महासमिति जेनरल, महाराणा प्रताप अखाड़ा, व्यवसायिक संघ अग्रवाल मोहल्ला अखाड़ा व वीर कुंवर सिंह अखाड़ा शामिल हैं. प्राथमिकी के लिए दिये गये आवेदन में कहा गया है कि माननीय उच्च न्यायालय रांची से पारित डीजे संबंधी आदेश की प्रति सभी डीजे संचालकों, अखाड़ा के अध्यक्ष व सचिव को उपलब्ध करायी गयी थी. इसके बावजूद संबंधित अखाड़ा के लोगाें ने अत्यधिक तेज आवाज में डीजे बजाया. इससे स्थानीय लोगों को परेशानी हुई. साथ ही जय भारत संघ अखाड़ा टंडवा ने अपने रथ को रंका मोड़ से गुजरते समय करतब दिखाने के क्रम में अतिशबाजी की तथा ज्वलनशील पटाखा का इस्तेमाल किया, जिससे उसके रथ में आग लग गयी. प्रशासन की तत्परता से अग्निशमन वाहन के द्वारा आग पर काबू पाया गया. हालांकि इससे जानमाल की क्षति नहीं हुई. जबकि पूर्व में सभी अखाड़ों को अपने-अपने रथ में अग्निशमन यंत्र रखने का निर्देश दिया गया था. लेकिन किसी भी अखाड़ा ने ऐसा नहीं किया. इस मामले में उपरोक्त अखाड़ा और डीजे संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version