कुर्सी तोड़नेवाले 10 नामजद व 35 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी

कुर्सी तोड़नेवाले 10 नामजद व 35 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी

By SANJAY | March 22, 2025 9:35 PM
an image

श्री बंशीधर नगर. श्री बंशीधर राजकीय महोत्सव के दौरान कुर्सी तोड़े जाने के मामले में स्थानीय प्रशासन ने 10 नामजद एव करीब 35 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. नामजद अभियुक्तों में कई नाबालिग भी शामिल हैं. आम दर्शक दीर्घा में विधि व्यवस्था संधारण के लिए तैनात मजिस्ट्रेट शैलेश कुमार के आवेदन पर नगर ऊंटारी थाने में यह प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यद्यपि सभी अभियुक्तों को थाने से ही जमानत भी मिल चुकी है. सभी नामजद आरोपियों को थाने में बुलाया गया. इसके बाद सभी को एक-एक नोटिस देकर थाने से ही छोड़ दिया गया. बताया गया कि सभी आरोपी नाबालिग थे. इसलिए सभी को थाने से ही जमानत दे दी गयी. स्टेज से उकसाने पर तोड़ी गयी कुर्सी चर्चा है कि महोत्सव का कार्यक्रम सरकारी एवं विभिन्न गैर सरकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव चल रहा था. इसमें कलाकार पूजा चटर्जी स्टेज से दर्शकों को यह कहते दिख रही हैं कि कुर्सी टूटना सक्सेसफुल इवेंट माना जाता है. अभी इंज्वॉय कीजिये, बाद में तोड़ दीजियेगा. इधर दर्शकों ने कार्यक्रम की समाप्ति के दौरान कुर्सियां तोड़ दी. जब इसको लेकर प्रशासन की किरकिरी हुई, तो प्रशासन ने इस मामले मेंं प्राथमिकी दर्ज करायी. पूजा व इवेंट कंपनी पर भी एफआइआर : स्थानीय लोगों का कहना है कि कुर्सी तोड़ने के लिए प्रेरित करने वाली पूजा चटर्जी व कार्यक्रम की इवेंट कंपनी के लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ क्षोभ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version