गढ़वा. मंगलवार को गढ़वा थाना क्षेत्र के उड़सुगी गांव के चार बच्चों की डूबने से हुई मौत के मामले में घटनास्थल के निरीक्षण के बाद डीसी के निर्देश पर एसडीओ संजय कुमार ने अवैध खनन करनेवालों पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिये हैं. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी थी. घटना की जानकारी मिलते ही उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर सदर एसडीएम संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. वहां उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की. इसके अनुसार उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि यह अवैध खनन से उत्पन्न हुआ गड्ढा है न कि डोभा. इस पर उन्होंने आसपास के इलाके की जांच की तो वहां ऐसे ही कई अन्य गड्ढानुमा संरचना मिली. इनमें से कुछ में हालिया उत्खनन के सबूत मिले. इसके बाद उन्होंने तुरंत जिला खनन पदाधिकारी एवं गढ़वा अंचल की टीम को मौके पर तलब किया और संभावित अवैध खनन की जांच कर व दोषियों को चिह्नित कर नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जिला खनन कार्यालय की ओर से मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें