Jharkhand News: गढ़वा की पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, तीन नाबालिग समेत पांच की मौत, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक

Jharkhand News: गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना बाजार में पटाखा दुकान में आग लग गयी. इसमें तीन नाबालिग समेत पांच लोग जिंदा जल गए. दुकानदार पटाखा खरीदने आये बच्चों को पटाखे फोड़ कर दिखा रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया.

By Guru Swarup Mishra | March 11, 2025 6:44 AM
feature

Jharkhand News: रंका (गढ़वा)-झारखंड के गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना बाजार में सोमवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे एक पटाखे की दुकान में आग लगने से तीन नाबालिग समेत पांच लोगों की मौत हो गयी. दुकान से आग की लपटों के साथ पटाखा फूटने की आवाजें लगातार आ रही थी. लोगों ने पानी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे विफल रहे. सूचना के बाद झारखंड की सीमा पर स्थित छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से दमकल पहुंचा और उसने आग पर काबू पाया. दुकानदार सहित घटना के वक्त दुकान में मौजूद पांच लोगों को घायल अवस्था में रामानुजगंज पहुंचाया गया. वहां चिकित्सकों ने देखते ही सभी को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में दुकानदार कुश कुमार (46 वर्ष), भंडरिया प्रखंड के नौका निवासी विनोद प्रसाद केसरी का पुत्र अजीत केसरी (32 वर्ष), गोदरमाना निवासी विजय कुमार केसरी के पुत्र आयुष केसरी उर्फ नमन केसरी (10 वर्ष) व पीयूष केसरी (8 वर्ष), बरवाही गांव के बुढ़ापरास टोला निवासी जगदीश केरकेट्टा की पुत्री सुशीला केरकेट्टा (17 वर्ष) शामिल हैं. घटना पर सीएम हेमंत सोरेन ने शोक जताया है.

पटाखा फोड़ कर दिखाने में हुई दुर्घटना


घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकानदार कुश कुमार पटाखा खरीदने पहुंचे अजित केसरी, दोनों सगे भाई आयुष केसरी व पीयूष केसरी को असली-नकली पटाखे की पहचान के लिए उसे फोड़ कर दिखा रहा था. इसी क्रम में पटाखे की चिंगारी से दुकान में आग लग गयी. आग देखते ही देखते दुकान के अंदर तक फैल गयी. इसमें दुकानदार समेत सभी लोग दुकान के अंदर फंस गये. वे बाहर नहीं निकल पाये. इससे दुकानदार कुश कुमार सहित पांच लोगों की दुकान के अंदर जलकर मौत हो गयी.

रामानुजगंज में ही शवों का हुआ अंत्यपरीक्षण


घटना के बाद सभी घायलों को रामानुजगंज (छत्तीसगढ़) प्रशासनिक अस्पताल ले जाया गया था. वहां मृत घोषित होने पर सभी शवों का वहीं अंत्यपरीक्षण किया गया. घटना की जानकारी मिलने पर रामानुजगंज थाना प्रभारी रामाकांत तिवारी पुलिस जवानों के साथ पहुंचे थे. उन्होंने अंत्यपरीक्षण के बाद शवोें को परिजनों को सौंप दिया. इसकी सूचना मिलते ही गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय, एसडीओ संजय कुमार, रंका एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह, थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने जल चुके पटाखा दुकान की जांच की और आसपास के लोगों से घटना की पूरी जानकारी ली. एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि पटाखे की दुकान में दुकानदार कुश कुमार पटाखा फोड़ कर चेक कर रहा था. इसी क्रम में दुकान में आग लग गयी.

पटाखा दुकान का लाइसेंस नहीं : थाना प्रभारी


घटना के संबंध में रंका थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाके में पटाखा की दुकान नियमत: नहीं खोलना है. दुकानदार को पटाखा दुकान का लाइसेंस भी नहीं था. वह बिना लाइसेंस के पटाखा बेच रहा था.

घटना पर सीएम व राज्यपाल ने जताया शोक


रांची. सीएम हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पटाखे की दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत पर दुख जताया है.सीएम ने मरांग बुरू से दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिवार को दुख की इस विकट घड़ी में सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. सीएम ने जिला प्रशासन को मामले की जांच का निर्देश भी दिया है. वहीं राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Hindu Temple Attacked: अमेरिका में मंदिरों पर हमला, खलिस्तान समर्थकों से क्या है लिंक

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version