विद्युत नियंत्रण कक्ष में लगी आग, तीन पैनल जल गये

विद्युत नियंत्रण कक्ष में लगी आग, तीन पैनल जल गये

By SANJAY | March 30, 2025 9:33 PM
feature

भवनाथपुर. भवनाथपुर सेल प्रबंधन के विद्युत नियंत्रण कक्ष (एमएसडीएस) में बीती रात आग लगने से तीन पैनल जल गये. इस कारण सेल प्रबंधन के सभी संस्थानों में ब्लैक आउट हो गया. घटना में सेल को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. आशंका जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. भवनाथपुर सेल प्रबंधन का प्लांट स्थित प्रशासनिक भवन के बगल में विद्युत नियंत्रण कक्ष में रविवार की रात करीब 10 बजे आग लग गयी. देखते-देखते आग तेजी से फैलने लगी. रात्रि ड्यूटी पर तैनात विद्युत कर्मी धनंजय यादव ने साहस का परिचय देते हुए विद्युत सप्लाई बंद करते हुए अधिकारियों को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही खान प्रबंधक सह विद्युत प्रभारी भगवान पानीग्रही व सीआइएसएफ के सहायक समादेष्टा मधुसूदन महेश्वरी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गये. विद्युत नियंत्रण कक्ष में तेजी से फैल रहे आग पर काबू पाने के लए विद्युत कर्मी, सीआइएसएफ के जवान तथा प्लांट में कटिंग कर रहे मजदूरों ने टैंकर से पानी लेकर आग बुझायी. स्थानीय थाना को सूचना मिलते ही थाना से जवान भी मौके पर पहुंच गये, तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. आग लगने से नियंत्रण कक्ष के अंदर लगे तीन पैनल पूरी तरह से जल गये हैं. घटना के बाद से टाउनशिप में ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई थी. पहले बिजली आने में दो से तीन दिन का समय लगने की बात कही जा रही थी. लेकिन बाद में बिजली बहाल कर दी गयी. विद्युत नियंत्रण कक्ष में आग लगने से जले हुए पैनल से सेल प्रबंधन को दो-तीन लाख रु का नुकसान होने का अनुमान है. खान प्रबंधक सह विद्युत प्रभारी भगवान पानीग्रही ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगने की आशंका है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version