एसआइएस में अधिकारी सेवा की प्रथम चरण की परीक्षा कल

एसआइएस में अधिकारी सेवा की प्रथम चरण की परीक्षा कल

By SANJAY | April 30, 2025 9:24 PM
feature

गढ़वा.

निजी सुरक्षा एजेंसी एसआइएस ग्रुप ने अधिकारी सेवा की भर्ती के लिए दो मई को झारखंड के सभी जिलों में स्नातक युवाओं के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है. एसआइएस के ग्रुप कमांडेंट रमेश कुमार जायसवाल ने बताया कि कंपनी में सुरक्षा अधिकारी कैडर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. झारखंड राज्य के ग्रामीण और शहरी युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है. उन्होंने बताया कि ये परीक्षा इस वर्ष की प्रथम चरण परीक्षा है. यह परीक्षा झारखंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में करायी जायेगी. इसके जरिये 1250 पद भरे जायेंगे. श्री जायसवाल ने बताया कि भर्ती के बाद शुरुआत में 3.50 लाख रु का सालाना पैकेज दिया जायेगा, जो प्रशिक्षण के दौरान ही मिलना शुरू हो जायेगा. उनकी तैनाती जहां पर होगी, राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अंतर्गत अन्य भत्ता, सरकारी पेंशन, विधवा पेंशन, पीएफ, ग्रेच्युटी, इएसआइ ग्रुप इंश्योरेंस, बोनस, दी जायेगी. चयनित युवाओं को एसआइएस के मुख्य कार्य स्थल, लाल किला, कुतुब मीनार, फतेहपुर सीकरी, खजुराहो, सांची स्तूप, स्टेट बैंक एटीएम, बैंक ऑफ बड़ौदा, बिरला ग्रुप, हिंडालको, विप्रो, भारतीय पुरातत्व विभाग के स्मारक, एयरपोर्ट ,टोल टैक्स, टाटा, बिरला, जिंदल एम्स, मेट्रो , होटल, आई सैक्टर, कॉरपोरेट सेक्टर एयरपोर्ट व जेएसडब्ल्यू प्लांट जैसी जगहों पर नियुक्ति प्रदान की जायेगी. भर्ती से संबंधित जानकारी देते हुए ग्रुप कमांडेंट ने बताया कि सुरक्षा अधिकारी कैडर में नियुक्ति होने के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में ग्रेजुएट पास होना, हाइट 167.5 सेंटीमीटर और उम्र 21 से 37 वर्ष के बीच होना जरूरी है. उम्मीदवार को शारीरिक रूप से स्वस्थ भी होना चाहिए. दो मई को रांची, बोकारो, मेदिनीनगर, धनबाद, देवघर, टाटा, बिष्टुपुर, एसआइएस कैंप गढ़वा, बगुला बस्ती व कोलेबिरा में परीक्षा ली जायेगी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version