होटल से संदिग्ध हालत में पकड़े गये पांच युवतियां व पांच पुरुष

होटल से संदिग्ध हालत में पकड़े गये पांच युवतियां व पांच पुरुष

By SANJAY | June 2, 2025 10:03 PM
an image

गढ़वा.

गढ़वा थाना क्षेत्र के पिपरा कला स्थित जयश्री नामक होटल से पुलिस ने छापेमारी कर शहर के एक बड़े कारोबारी सहित कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें पांच युवतियां व पांच पुरुष शामिल हैं. इन लोगों को होटल के अलग-अलग कमरों से संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया है. इस कार्रवाई पूरे शहर में चर्चा का विषय है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वीरेंद्र तिवारी मार्ग पर स्थित जयश्री होटल में अवैध गतिविधियां चल रही हैं. इसी सूचना के आधार पर सोमवार की दोपहर में पुलिस ने उक्त होटल में छापेमारी की. होटल के अलग-अलग कमरों की तलाशी के दौरान पुलिस ने पांच जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया और तत्काल सभी को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया. साथ ही होटल संचालक जय सोनी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह अवैध गतिविधि कब से चल रही थी तथा इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं. थाने लाए गये सभी युवक-युवतियों से पूछताछ जारी है और उनके परिजनों को भी थाने बुलाया गया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version