रामनवमी को लेकर बंशीधर नगर में फ्लैग मार्च

मनवमी महोत्सव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है.

By PRAVEEN | April 5, 2025 9:50 PM
feature

श्री बंशीधर नगर. रामनवमी महोत्सव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है.शनिवार को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया.फ्लैग मार्च ऊंटरी थाना परिसर से शुरू होकर गोसाईबाग तक गया, फिर बंशीधर मंदिर, बस स्टैंड, अहिपुरवा मोड़, हेन्हो मोड़ होते हुए भवनाथपुर मोड़ पर समाप्त हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल ने नगर क्षेत्र में गश्त की और आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

सोशल मीडिया पर पुलिस की सख्त नजर

डीएसपी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि रामनवमी पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. किसी भी प्रकार का भड़काऊ या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कंटेंट पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत स्थानीय थाना में संपर्क करें. प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने को पूरी तरह तैयार है.

ड्रोन से होगी जुलूस की निगरानी

डीएसपी ने यह भी जानकारी दी कि रामनवमी के मौके पर जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरों के जरिए की जायेगी.इससे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सकेगा और किसी भी आपात स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version