भवनाथपुर-पाचाडुमर सड़क की मरम्मत का शिलान्यास

भवनाथपुर-पाचाडुमर सड़क की मरम्मत का शिलान्यास

By SANJAY | May 3, 2025 9:26 PM
feature

भवनाथपुर.

भवनाथपुर से केतार, पाचाडुमर तक जानेवाली 17 किलोमीटर लंबी सड़क के मरम्मत कार्य का शिलान्यास शनिवार को किया गया. पथ निर्माण विभाग से 13.92 करोड़ रु की लागत से होनेवाले इस सड़क मरम्मत कार्य का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव ने किया. उन्होंने कहा कि संवेदक ने बिना जानकारी के कार्य शुरू कर दिया था. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सरकारी गाइड लाइन से सड़क निर्माण कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने 15 साल विधायक बनकर जनता को ठगने तथा हिंदू-मुसलमान कर जनता को आपस में लड़ाने का काम किया है. वर्ष 2017 में भानु ने मौर्य कोल ब्लॉक रद्द करवा कर पावर प्लांट की जमीन को खनन क्षेत्र घोषित करवा दिया. विधायक श्री देव ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने कई विकास कार्य किये है. उन्होंने भवनाथपुर में एशिया का सबसे बड़ा क्रशर प्लांट लगवाया था. आज उसी क्रशर प्लांट को केंद्र नीलाम कर बेचा जा रहा है. विधायक देव ने कहा कि भवनाथपुर में पावर प्लांट लगेगा और भवनाथपुर से बेरोजगारी दूर होगी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version