कितासोती में बनने वाली सड़क का शिलान्यास

कितासोती में बनने वाली सड़क का शिलान्यास

By SANJAY | June 7, 2025 9:44 PM
an image

गढ़वा. शनिवार को सदर प्रखंड के कितासोती गांव में समारोह आयोजित कर साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया गया. विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी ने भूमि पूजन किया. उक्त सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनेगी, जो परिहारा पंचायत अंतर्गत कितासोती गांव में गेटारी टांड़ तेनवर खेल मैदान तक वाया कितासोती बाजार चौक तक जायेगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी ने कहा कि विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड, पंचायत और गांव में ग्रामीणों को बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं. उसी कड़ी में यह सड़क निर्माण का कार्य भी शामिल है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री के पिछले पांच साल के कार्यकाल के दौरान सिर्फ ठेकेदारी करने के ख्याल से बेहतर सड़क की भी मरम्मत कराकर राशि की निकासी की गयी है. विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी उक्त परंपरा को समाप्त कर जनहित और ग्रामीणों के जनसरोकार से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं. उपस्थित लोग : मौके पर देवब्रत सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश्वर बैठा, श्रम नियोजन विभाग के विधायक प्रतिनिधि अरविंद पटवा, खाद्य आपूर्ति विभाग के विधायक प्रतिनिधि पंकज पासवान, गोपाल सिंह, नवीन यादव, इलायची ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, प्रदीप प्रजापति, लल्लू चौधरी, बाबूलाल सिंह, गिरिवर सिंह, मूंगा सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विकास तिवारी, गोवावल के युवा मोर्चा के अध्यक्ष विकास तिवारी व युवा नेता अंकित तिवारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version