व्यवसायी पर गोली चलाने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

व्यवसायी पर गोली चलाने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

By SANJAY | May 24, 2025 9:27 PM
an image

गढ़वा.

गढ़वा पुलिस ने शहर के मेन रोड स्थित विराट रेस्टोरेंट के संचालक सोनू केशरी पर गोली चालन की घटना का उद्भेदन करते हुए हथियार व गोली के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हरिनामांड़ गांव निवासी कृष्णानंद तिवारी का पुत्र सुशील कुमार तिवारी उर्फ छोटू तिवारी, गढ़वा शहर के दीपवां मोहल्ला निवासी सत्येंद्र तिवारी का पुत्र ज्ञानप्रकाश तिवारी उर्फ राजन तिवारी, शहर के गढ़देवी मुहल्ला निवासी स्वर्गीय सिंहासन प्रसाद का पुत्र रितेश रंजन उर्फ बंपी पटवा एवं गढ़देवी मुहल्ला के ही स्वर्गीय प्रेमराम चंद्रवंशी का पुत्र रवि चंद्रवंशी शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्तौल, एक लोडेड देशी कट्टा, 8 मिमी की एक जिंदा गोली तथा घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की है. पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 15 मई की रात्रि 11.58 बजे मेन रोड स्थित विराट रेस्टोरेंट के संचालक सोनू केशरी पर फायरिंग की गयी थी. सोनू कुमार केशरी ने 16 मई को इस संबंध में गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

23 मई की रात हुई गिरफ्तारी : पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद 23 मई की रात गुप्त सूचना के आधार पर पिस्तौल के साथ छोटू तिवारी को गिरफ्तार किया. इसके बाद छोटू तिवारी के सहयोगी राजन तिवारी के घर से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया. इस घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त दीपक तिवारी फरार है. एसपी ने बताया कि उसे भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी. गिरफ्तार लोगों का है आपराधिक इतिहास : एसपी ने बताया कि उक्त चारों का आपराधिक इतिहास रहा है. छोटू तिवारी पर छह मामले दर्ज हैं. राजन तिवारी पर रातू थाना सहित अन्य थानों को मिलाकर तीन मामले दर्ज हैं. इसी तरह से रितेश रंजन व रवि चंद्रवंशी पर भी एक-एक मामला दर्ज है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version