पुलिसकर्मी की मौत मामले में चार गिरफ्तार

पुलिसकर्मी की मौत मामले में चार गिरफ्तार

By SANJAY | May 15, 2025 8:49 PM
an image

धुरकी.

धुरकी के सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ सीमा के अंदर कनहर नदी के लिबरा घाट पर छत्तीसगढ़ के एक पुलिसकर्मी को बालू लदे वाहन से कुचल दिया गया था. इसमें उसकी मौत हो गयी थी. छत्तीसगढ़ के सनवाल थाना के प्रभारी देवीकांत पांडेय ने बताया कि इस मामले में धुरकी थाना क्षेत्र से अब तक चार लोगों को पुलिसकर्मी को कुचल कर की गयी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी में खल टोला सेराजनगर धुरकी निवासी आरिफुल हक अंसारी व जमील अंसारी पिता नसीम उल हक अंसारी तथा शकील अंसारी एवं एक आरोपी भवनाथपुर के अरसली निवासी अकबर अंसारी पिता नाजिम मियां शामिल है. तीनों को रामानुजगंज जेल भेज दिया गया है. इधर गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मृधा, खनन विभाग, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, धुरकी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी ने झारखंड के कनहर नदी स्थित छत्तीसगढ़ सीमा के समीप सीमांकन कराया. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद कनहर नदी के तटीय इलाके का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण में शामिल जिला खनन पदाधिकारी, वन विभाग एवं धुरकी अंचल से रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट आते ही आगे की प्रक्रिया की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित घाटों से बालू का उत्खनन को पूर्णत प्रतिबंधित रखने के निर्देश दिये गये हैं. विदित हो कि छत्तीसगढ़ में घटना होने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार धुरकी थाना क्षेत्र में बालू तस्करों के विरुद्ध छापामारी अभियान चला रही है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version