गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के हरैया गांव में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के चार लड़कियों की मौत से मातम पसरा हुआ है. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि गढ़वा शहर से लगभग चार-पांच किमी दूर हरैया गांव में गुरूवार को दीपू सिंह नामक व्यक्ति के घर बेटे के जन्म पर छठी का कार्यक्रम था. इसमें उसके सभी रिश्तेदार पहुंचे हुये थे. छठी का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शुक्रवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे घर से मात्र 200 मीटर दूर स्थित तालाब में सीमेंट के खाली बोरे को धोने के लिए चार लड़कियां लाडो सिंह, अंकिता सिंह, रेामा सिंह एवं मिट्ठी सिंह तथा एक 10 साल का लड़का आर्यन कुमार गये हुए थे. वहां बोरा धोने के क्रम में उनमें से एक नहाने के लिए तालाब में उतर गयी. इसी दौरान वह डूबने लगी. डूबने से बचाने के लिए बाकी तीन लड़कियां गयी और वे भी डूब गयीं और तालाब के अंदर चली गयी. बाहर से उनका शव भी नहीं दिख रहा था. जबकि तालाब के मेढ़ पर खेल रहे आर्यन कुमार ने घर आकर इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी कि दीदी लोग तालाब में डूब गयी हैं. इसके बाद गांव के 10-12 लोग वहां दौड़े और शव की खोजबीन कर बाहर निकाला.
संबंधित खबर
और खबरें